current affairs quiz
Current Affairs Quiz : 28 August 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
August 28, 2021
आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर
August 28, 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे। करेंट अफेयर्स वन लाइनर का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…

1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शिशुओं के लिए न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कर्नाटक के बाद लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
3. किस राज्य सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 104 किसानों व मजदूरों के स्वजनों को सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
उत्तर – पंजाब
4. प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में कौन सा शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है?
उत्तर – दिल्ली
5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में किसे कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है?
उत्तर – अजय कुमार
6. हाल ही में राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में कितने महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?
उत्तर – तीन
7. किस राज्य सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया है?
उत्तर – महाराष्ट्र
8. निम्न में से किस देश ने हाल ही में स्वदेश में विकसित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘फतह-1’ का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – पाकिस्तान
9. किस संगठन के साथ कैपिटल फ्लोट (Capital Float) ने अपने Buy Now Pay Later (BNPL) समाधान का विस्तार करने के लिए भागीदारी की है?
उत्तर – रेजरपे (Razorpay)
10. हाल ही में किस संगठन के साथ पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्य और पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए भागीदारी की है?
उत्तर – MakeMyTrip और Ibibo

यहां से करें PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *