Hindi Current Affairs One Liner
[PDF Download] Current Affairs One Liner : करेंट अफेयर्स वन लाइनर
August 28, 2021
सोनू सूद बने दिल्ली सरकार की ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर
August 28, 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पुणे में ‘आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट’ में ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा के नाम पर बने एक स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे। बता दें कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखा गया है।

इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

नीरज चोपड़ा के अलावा सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में तरुणदीप राय (तीरंदाजी), प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), सतीश कुमार (मुक्केबाजी), सीए कुट्टप्पा (मुक्केबाजी कोच), छोटेलाल यादव (मुक्केबाज मैरीकोम के कोच), दीपक पूनिया (कुश्ती), अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (रोइंग), विष्णु सरवनन (सेलिंग यानी पाल नौकायन) शामिल थे।

नीरज चोपड़ा

टोक्यो में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम इतिहास रचा है। वह ओलंपिक में ट्रैंक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हैं। उन्होंने भाला फेंक स्पर्था में 87.58 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था।

टोक्यो ओलंपिक में भारत की उपलब्धियां

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में 7 पदक जीते थे। यह भारत द्वारा ओलंपिक में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत की ओर से नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, रवि दहिया, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और भारतीय हॉकी टीम पदक जीतने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *