करेंट अफेयर्स वन लाइनर (Current Affairs One Liner) में आज हम आपको ऐसे दस प्रश्नों से रूबरू करायेंगे, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। करेंट अफेयर्स वन लाइनर के माध्यम से आपको प्रश्नों के पैटर्न भी समझ में आयेंगे। करेंट अफेयर्स वन लाइनर का पीडीएफ (PDF Download) आप डाउनलोड कर लें और अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़ें। आज हमने करेंट अफेयर्स वन लाइनर में इन-इन मुद्दों को शामिल किया है…
1. जल शक्ति मंत्रालय ने हाल ही में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के अंतर्गत किस अभियान की शुरुआत की है?
उत्तर – सुजलम अभियान
2. तालिबान ने अफगानिस्तान में किसे अपना कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किया है?
उत्तर – मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर
3. द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – कोपनहेगन (डेनमार्क)
4. हाल ही में किस राज्य की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, ‘मदुर फ्लोर मैट’ के निर्माण के लिए राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
5. चकमा संगठनों ने किस राज्य से चकमा और हाजोंग समुदायों के 60,000 लोगों के प्रस्तावित निर्वासन का विरोध किया है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
6. अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 23 अगस्त
7. इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर – 26 अगस्त
8. इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को किस राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?
उत्तर – उत्तराखंड
9. आर्थिक विकास संस्थान (IEG) सोसायटी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर – एन.के. सिंह
10. किस संगठन ने ई-शील्ड नेक्स्ट लाइफ इंश्योरेंस उत्पाद लॉन्च किया है?
उत्तर – SBI लाइफ इंश्योरेंस