OMC-job-2021-theedusarthi
UP NHM CHO Jobs : यूपी में सरकारी भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कुल 797 वैकेंसी की लास्ट डेट बढ़ी
August 19, 2021
current affairs one liner
[PDF Download] Current Affairs One Liner : करेंट अफेयर्स वन लाइनर
August 20, 2021

 

1. निम्न में से किस राज्य सरकार ने अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीम को संरक्षण देने का घोषणा की है?

Correct! Wrong!

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अगले 10 साल के लिए टीम को स्पॉन्सर करने की घोषणा की है। ओडिशा सरकार साल 2018 से ही भारतीय हॉकी टीमों को स्पॉन्सर कर रही है। 41 साल बाद पुरुष टीम ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए पदक जीता है, वहीं महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

2. श्रीलंका के किस पूर्व बल्लेबाज को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है?

Correct! Wrong!

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अविष्का गुणवर्धने को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि अविष्का गुणवर्धने श्रीलंका के लिए छह टेस्ट और 61 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में गुणवर्धने के नाम 181 जबकि वन-डे में उनके नाम कपल 1708 रन दर्ज हैं।

3. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सहकारी क्षेत्र के कोऑपरेटिव राबोबैंक यूए (Cooperatieve Rabobank UA) पर नियामकीय अनुपालन में खामियां बरते जाने को लेकर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

Correct! Wrong!

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सहकारी क्षेत्र के कोऑपरेटिव राबोबैंक यूए (Cooperatieve Rabobank UA) पर नियामकीय अनुपालन में खामियां बरते जाने को लेकर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने बताया कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों और 'आरक्षित निधियों के हस्तांतरण' से संबंधित निर्देशों का उल्लंघन करने पर यह जुर्माना लगाया गया है।

4. किस देश के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

Correct! Wrong!

मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुहिद्दीन यासीन ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने 17 महीने के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया है, जो कि मलेशिया के किसी भी प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल है। दक्षिण-पूर्व एशियाई देश मलेशिया के राजा ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक मुहिद्दीन यासीन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है।

5. हाल ही में किस मंत्रालय ने लोकसभा में कहा है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना 2021 और जनगणना से संबंधित अन्य क्षेत्रीय गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है?

Correct! Wrong!

हाल ही में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में कहा है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना 2021 और जनगणना से संबंधित अन्य क्षेत्रीय गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। भारत में हर दशक में जनगणना की जाती है तथा 2021 की जनगणना देश की 16वीं राष्ट्रीय जनगणना होगी। भारत में पहली जनगणना गवर्नर-जनरल लॉर्ड मेयो के शासन काल में वर्ष 1872 में की गई थी।

6. निम्न में से किस राज्य सरकार ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ शुरू की है?

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत 12 लाख भूमिहीन मजदूरों को 6000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इससे 12 लाख भूमिहीन परिवारों को लाभ होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जुलाई को राज्य विधानमंडल में इस योजना की घोषणा की थी।

7. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, भारत नेट कार्यक्रम के तहत भारत के 6 लाख गांवों को किस साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाएगी?

Correct! Wrong!

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, भारत नेट कार्यक्रम के तहत भारत के 6 लाख गांवों को 2024 तक इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाएगी। राजीव चंद्रशेखर के अनुसार अब तक करीब 2.8 लाख गांवों में इंटरनेट की सुविधा मिल चुकी है। सरकार प्रत्येक परिवार के लिए इंटरनेट सुविधा प्रदान करने और परिवार में प्रत्येक सदस्य के लिए कम लागत वाली डिवाइस के साथ इंटरनेट तक पहुंच प्रदान करने के अपने उद्देश्य की दिशा में काम कर रही है।

8. किस सोशल मीडिया संस्था ने तालिबान और उसके समर्थन करने वाली सभी सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है?

Correct! Wrong!

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर तालिबान और उसका समर्थन करने वाले समाग्रियों को प्रतिबंधित कर दिया है। अब कोई भी यूजर तालिबान का समर्थन करने या आतंकियों के गुणगान करने वाले पोस्ट को शेयर नहीं कर पाएगा। फेसबुक ने बताया कि वह तालिबान को आतंकी समूह मानता है, इसलिए उसपर प्रतिबंध लगाया गया है।

9. शहरी स्वयं सहायता समूह उत्पादों के विपणन (marketing) के लिए किस मंत्रालय ने ‘सोन चिरैया’ ब्रांड लॉन्च किया है?

Correct! Wrong!

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा ने 13 अगस्त, 2021 को ‘सोन चिरैया’ (एक ब्रांड और लोगो) लॉन्च किया। ‘सोन चिरैया’ को शहरी स्वयं सहायता समूह (Self-Help Group) उत्पादों के विपणन के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NUL), जो आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आता है, शहरी गरीब महिलाओं को स्थायी सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाने के लिए पर्याप्त अवसरों और कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। स्वयं सहायता समूह हस्तशिल्प, वस्त्र, खिलौने, खाने योग्य वस्तुओं आदि के उत्पादन में कार्यरत्त हैं और उन्हें स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा था और व्यापक बाजार पहुंच खोजने में अक्सर बाधाओं का सामना करना पड़ता था। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए मंत्रालय ने Amazon और Flipkart के साथ करार किया है।

10. भिंडावास को रामसर स्थल के रूप में मान्यता दी गई है। यह किस राज्य में स्थित है?

Correct! Wrong!

हाल ही में, भारत के चार और आर्द्रभूमियों (wetlands) को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों (Ramsar sites) के रूप में मान्यता दी गई है। ये स्थल गुजरात के वाधवाना व थोल और हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास हैं। भारत में रामसर स्थलों की संख्या 46 है और इन स्थलों से कवर किया जाने वाला क्षेत्र अब 1,083,322 हेक्टेयर हो गया है। रामसर सूची का लक्ष्य वैश्विक जैव विविधता (global biodiversity) के संरक्षण और लाभ, पारिस्थितिकी तंत्र के घटकों (ecosystem components) और प्रक्रियाओं के रखरखाव के माध्यम से मानव जीवन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण आर्द्रभूमि (wetlands) के एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को विकसित करना और उसे बनाए रखना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *