अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो आपके पास राजस्थान में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। 5300 से ज्यादा पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं।
आरएसएमएसएसबी ने 15 जुलाई 2021 से इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले ये भर्तियां 4421 पदों पर होने वाली थीं। लेकिन अब वैकेंसी बढ़ा दी गई है। नॉन टीएसपी पटवारी भर्ती के लिए 800 पद बढ़ाये गये हैं, जबकि टीएसपी पटवारी भर्ती के लिए 157 पद बढ़ाये गये हैं। अब वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-
पद का नाम – पटवारी (Patwari)
पे मैट्रिक्स – लेवल 5 के अनुसार अच्छी सैलरी मिलेगी
जान लें योग्यता (Rajasthan Patwari eligibility)
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार पटवारी वैकेंसी (Patwari Vacancy) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स किया हो।
क्या हो आपकी उम्र (Patwari age limit)- न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
समझें आवेदन की प्रक्रिया (Rajasthan Patwari application process)
राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2021 के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 है। जेनरल और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। ओबीसी (एनसीएल) के लिए 350 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के लिए 250 रुपये है।
कैसे होगा सेलेक्शन (Rajasthan Patwari selection process)
राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को ली जाएगी।