पेन्पा त्सेरिंग बने निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति
May 30, 2021
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने Global Annual to Decadal Climate Update जारी किया
May 30, 2021

हाल ही में केंद्र सरकार ने रॉ (R&AW) के प्रमुख सामंत कुमार गोएल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख अरविन्द कुमार को एक वर्ष का कार्य विस्तार दिया है।

Research and Analysis Wing (R&AW)

अनुसन्धान एवं विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing (R&AW) भारत की विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी है। इस एजेंसी का काम विदेशी इंटेलिजेंस इकठ्ठा करना और भारतीय सामरिक हितों के लिए कार्य करना है। यह भारत के परमाणु कार्यक्रम की सुरक्षा में भी शामिल है। रॉ का गठन 21 सितम्बर 1968 को हुआ था, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। रॉ का आदर्श वाक्य
धर्मो रक्षति रक्षितःहै।

Intelligence Bureau (IB)

इंटेलिजेंस ब्यूरो घरेलु इंटेलिजेंस, आंतरिक सुरक्षा के लिए कार्य करने वाली एजेंसी है। यह इस प्रकार की सबसे पुरानी एजेंसियों में से एक है। इसका गठन 1887 में हुआ था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका आदर्श वाक्य “जागृतं अहर्निशं” है। यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निर्देशक अरविन्द कुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *