निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ब्याज दरों में हाल ही में बदलाव किए हैं। नई ब्याज दरें 26 अप्रैल से लागू हो गई हैं। इंडसइंड बैंक के अनुसार, मार्च 2021 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के दौरान उसका मुनाफा दोगुना होकर 876 करोड़ रुपये हो गया। 2019-20 की अंतिम तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ (Net Profit) 301.84 करोड़ रुपये था।
इंडसइंड बैंक अब 7 से 30 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी का ब्याज देगा। इंडसइंड बैंक में 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी, 46 से 60 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.50 फीसदी और 61 से 90 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
91 से 120 दिनों में मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट (Maturity deposits) पर 4 फीसदी, 121 से 180 दिनों में मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी और 181 से 210 दिनों की मैच्योरिटी पर 5 फीसदी ब्याज होगा। 211 से 269 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी और 270 दिनों या एक वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 6 फीसदी इंटरेस्ट (Interest) मिलेगा। इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजंस (Senior citizens) को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज देता है और यह आगे भी जारी रहेगा।
एस.पी. हिन्दुजा द्वारा इंडसइंड बैंक को अप्रैल 1994 में स्थापित किया गया। इस बैंक का उद्घाटन उस समय के वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Finance Minister Manmohan Singh) द्वारा किया गया। 24 मार्च 2020 से इसके सीईओ सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) है। इस बैंक का मुख्यालय पूणे, महाराष्ट्र में है।
ये भी पढ़ें— Mahindra Finance : अनीष शाह बने महिन्द्रा फाइनेंस के अध्यक्ष
ये भी पढ़ें— Bank : बैंको के विलय के कारण इन चार बैंकों के IFSC कोड में परिवर्तन, जानें IFSC कोड के बारे में
ये भी पढ़ें— Banking : जानें वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 के बारे में