पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (PSCBL) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के कुल 856 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार pscb.in पर जाकर इन पदों के लिए 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर
कम से कम सेकेंड डिविजन के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में), या पोस्ट ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) एवं कंप्यूटर में कम से कम छह माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं 10वीं तक पंजाब भाषा विषय पास होना जरूरी।
18 वर्ष से 37 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
एससी – 700 रुपये
एससी के अलावा अन्य वर्गों के लिए – 1400 रुपये
लिखित परीक्षा (Written Test) के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इंटरव्यू (Interview) नहीं होगा। स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए पंजाबी व इंग्लिश Shorthand स्किल टेस्ट भी होगा। यह केवल क्वालिफाइंग (Qualifying) होगा।
ये भी पढ़ें— STATIC GK : स्टेटिक जीके सीरिज 07
ये भी पढ़ें— India Post Recruitment 2021 : ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों पर भर्ती, आवेदन फीस मात्र 100 रुपये