वर्तमान समय में सरकारी नौकरी (Government Service) की तैयारी में सही तथ्य (Matter) मिलना उतना ही मुश्किल है जितना कोरोना महामारी का आक्सीजन (Oxygen) का मिलना। युवाओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए Theedusarthi.com लाया हैं स्टेटिक जीके सीरिज (Static GK Series) के अलावा इसका पीडीएफ (PDF) भी। पीडीएफ उपलब्ध कराने का एक मतलब यह भी है कि इंटरनेट कब उपलब्ध रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन यदि इस पीडीएफ को डाउनलोड करके रखेंगे तो जब भी मौका मिलेगा पढ़ सकेंगे। पीडीएफ में आपके समय को ध्यान में रखते हुए सिर्फ परीक्षा से संबंधित तथ्य दिए गए है। अन्य वेबसाइटों की तरह आपको उलझाया नहीं गया है।
ये भी पढ़ें— Jain Dharma : जानें जैन धर्म और सभी 24 तीर्थंकरों के बारे में
ये भी पढ़ें— JUVENILE : किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार से, केन्द्र सरकार का संशोधन