- हाइड्रोजन (Hydrogen) के किस समस्थानिक (Isotopes) के नाभिक में न्यूट्राॅन नहीं होता? – 1H¹
- सिचुयान एयरलाइंस (Sichuan Airlines) किस देश की सरकारी विमानन कंपनी है? – चीन
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattishgarh High Court Headquarter) कहां स्थित है? – बिलासपुर
- अल्पांसो (Alpanso) आम कि किस्म को अन्य किस नाम से जाना जाता है? – हापुस (Hapus)
- प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया होती है? – निर्माणात्मक (Anabolic)
- मिजोरम के मुख्यमंत्री है? – जोरमथंगा (Joramthanga)
- भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस भाग में है? – भाग 4 क
- आहारनाल में स्थित वर्मीफार्म अपेंडिक्स किस ऊतक से बनते है? – लासिका ऊतक (Lasica tissue)
- अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) कब लांच की गई थी? – 9 मई, 2015
- महाभाष्य किसके द्वारा लिखा गया? – पतंजलि (Ptanjali)
- संपत्ति कर कौन सा कर है? – प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)
- विश्व स्वास्थय संगठन (World Health Organization) का मुख्यालय स्थित है? – जेनेवा
- मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान (Bharat Ratna award) से सम्मानित किये जाने वाले पहले व्यक्ति कौन थे? – लाल बहादुर शास्त्री
- पदार्थ की प्रतिरोधकता किस पर निर्भर करती है? – तार के पदार्थ पर
- सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है? – वीणा
- फ्री इंडियन लीजन (Free Indian Ligeon) नाम की सेना किस भारतीय द्वारा बनाई गई थी? – सुभाष चन्द्र बोस
- पूर्व का राफेल किस चित्रकार को कहा जाता है? – विजहाद
- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? – 1949
- तेल व वसा का जलीय अपघटन क्या कहलाता है? – साबुनीकरण (Saponification)
- उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक नगर किसे माना जाता है? – कानपुर
- मेहरानगढ़ कहां स्थित है? – जोधपुर, राजस्थान
- HOOH को क्या माना जाता है? – प्रबल अम्ल
- कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या होती है? – बाइट
- तवा किस नदी की सहायक नदी है? – नर्मदा
- जिसका कोई आदि न हो के लिए एक शब्द क्या होगा? – अनादि
ये भी पढ़ें – Cryogenic Tank : ऑक्सीजन परिवहन में महत्वपूर्ण क्रायोजेनिक टैंक और इसकी विशेषताएं
ये भी पढ़ें – सामान्य विज्ञान क्विज 4