नोमाडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। एन्थनी हॉकिन्स ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और फ्रांसिस मैक्डोरमंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। अमरीका के लॉस एंजेलिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में च्लोई जाओ फिल्म नोमेडलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं। साथ ही वे दूसरी महिला हैं जिन्हें इस श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला हैं। यॉन यू जंग को फिल्म मिनारी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। डैनियल कालूयो को फिल्म जूडास एण्ड दी ब्लैक मसीहा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। डेनमार्क की एनादर राउंड को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत में बढ़ते कोरोना के केस के बीच मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद देने के लिए 50 हजार डॉलर यानी लगभग 37 लाख 36 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अन्य खिलाड़ियाें से भी मदद करने की गुजारिश की है। आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेल रहे हैं। पीएम केयर्स फंड भारत की एक स्वनिधि दान प्रक्रिया है। इसमें व्यक्ति स्वेच्छा से दान कर सकता है। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी।
लद्दाख के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय सेना ने लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स यानी लद्दाख प्रज्ज्वलित मस्तिष्क उत्कृष्टता और स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्रम शुरू किया है।
भारतीय परमाणु वैज्ञानिक कृष्णमूर्ति संथानम का निधन हो गया। के. संथानम रक्षा शोध और विकास संस्थान. डीआरडीओ, परमाणु ऊर्जा विभाग और रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान से निकट रूप से जुडे रहे। कृष्णमूर्ति संथानम का 1998 में किये गये पोखरण-2 में विशेष योगदान रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सरकारी अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का आदेश दिया है। यह संयंत्र लगाने के लिए राशि पीएम केयर्स फंड से दी जाएगी। विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जिला मुख्यालय में चिन्हित सरकारी अस्पतालों में यह संयंत्र लगाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में कोई भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल कोविड रोगियों का उपचार करने से इनकार नहीं कर सकता। राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि वह प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल रोगियों के उपचार का खर्च नियमानुसार वहन करेगी।
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की 50 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिए आरक्षित रहेगी। प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल में एडमिशन के लिए 31 मई तक आवेदन मंगाये गये हैंए जिसमें ये तय किया गया है कि 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं को दी जाएंगी।
भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच 19वां द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 25 अप्रैल से अरब सागर में शुरू हो गया है। तीन दिन के इस अभ्यास में उन्नत हवाई सुरक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यास सहित उच्च स्तर की नौसेना गतिविधियां शामिल होंगी।
तीरंदाजी विश्वकप में ग्वाटेमाला में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मुकाबले में 27 अंक हासिल किये जबकि मैक्सिको की टीम 26 अंक ही जुटा सकी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाईं करने वाली महिला क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी है। अगले साल 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इन खेलों का आयोजन बर्मिंघम में होने वाला है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टी.20 टूर्नामेंट के लिए जिन टीमों ने क्वालीफाई किया है, उसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीमें शामिल है। एक अन्य टीम का फैसला क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के जरिए होगा।