देश में सबसे ऊंचाई पर क्रिकेट स्टेडियम (Highest Cricket Stadium in the Country) हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में बनेगा। 10 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम अटल टनल (Atal Tunnal), रोहतांग से करीब 8 किमी दूर सिस्सू में बनाया जाएगा। वर्तमान में राज्य के सोलन जिले के चायल में 7,500 फुट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे 1891 में पटियाला के महाराज भूपेंद्र सिंह ने बनाया था।
समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 38 बीघा जमीन का चयन किया गया है। सिस्सू का तापमान सर्दियों में माइनस 20 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। जबकि गर्मियों में सामान्य तौर पर 15 से 20 डिग्री रहता है।
ये भी पढ़ें- ATAL SURANG: विश्व के सबसे बड़े राजमार्ग सुरंग के बारें में जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें- Motera Stadium : जानें विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में