24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। 24 अप्रैल, 1993 का दिन देश में सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में ऐतिहासिक अवसर थाए, जब सत्ता को जमीनी स्तर तक पहुंचाया गया। पंचायती राज व्यवस्था को संस्थागत स्वरूप दिया गया और इसके लिए संविधान में 73वां संशोधन किया गया और इसी दिन से यह प्रभाव में आया।
प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj) देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा पंचायतों को लोगों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत करता है। पंचायतों को यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं-
इसके तहत पुरस्कार राशि, जो 5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच होगी, विजेता पंचायत को सीधे उसके बैंक खाते में प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) के एक क्लिक के द्वारा पहुंचा दी जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब आयोजन के समय ही पुरस्कृत राशि पंचायतों के खाते में सीधे भेजी जा रही है।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए पंचायतों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चयनित किया गया है, जिसमें दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 224 पंचायतों को दिया गया है नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 30 ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना 29 ग्राम पंचायतों को बाल सुलभ ग्राम पंचायत पुरस्कार 30 ग्राम पंचायतों कोद्ध और ई.पंचायत पुरस्कार 12 राज्यों को दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- STATIC GK : स्टेटिक जीके सीरिज 04
ये भी पढ़ें- NASA : मंगल ग्रह पर कार्बन डाइ ऑक्साइड से ऑक्सीजन बनाने में नासा को मिली सफलता