Bangladesh-innovetors-theedusarthi
Bangladesh : बांग्‍लादेश के 9 इनोवेटर्स फोर्ब्‍स अंडर-30 इनोवेटर्स में शामिल
April 23, 2021
27-29-april-2021-current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 23 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 23, 2021
  • जन्तु विज्ञान का पिता किसे कहा जाता हैं? – अरस्तु
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किस सदन की सदस्य थी? – राज्यसभा (Rajya Sabha) 
  • प्रकाश की कौन सी तरंगधैर्य (Wavelength) प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) के लिए सबसे अधिक अवशोषित की जाती है – नीला प्रकाश
  • कपूर क्या है? – एक ज्वलनशील सफेद क्रिस्टलीय पदार्थ
  • श्वेत क्रांति (White revolution) का संबंध किससे हैं? – दुग्ध उत्पादन (Milk Product Production) 
  • केसर का मुख्य उत्पादक राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश हैं? – जम्मू कश्मीर
  • किस वर्णक के कारण मूत्र का रंग पीला होता हैं? – यूरोक्रोम (Urocrome) 
  • सिंगापुर में आजाद हिंद फौज का पुनर्गठन किसने किया था? – सुभाष चन्द्र बोस 
  • वर्ष 2019 में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे? – सुरेश प्रभु
  • समुद्र तल पर बर्फ का गलनांक (Melting point) होता हैं? – 0 डिग्री सेंटिग्रेट
  • भारत के 68वें ग्रांडमास्टर कौन बने हैं? – अर्जुन कल्याण
  • इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेकस 2021 में पहले स्थान पर कौन सा देश हैं? – स्वीडन (Swidden) 
  • तालिबान किस देश का कट्टर संगठन है? – अफ्गानिस्तान
  • कौन सी गैस रक्त(Blood) में नहीं पाई जाती? – कार्बन मोनो आक्साइड
  • इरीट्रिया की राजधानी हैं? – असमारा
  • मछली का श्वसन अंग (Respiratory organs) हैं? – गिल्स (Gills) 
  • अंग्रेजों से कित्तूर में किस महिला शासिका ने युद्ध लड़ा था? – रानी चेन्नमा (Rani Chennama) 
  • त्रिपुरा के राज्यपाल (Governor) हैं? – रमेश वैश्य
  • क्विक सिल्वर (QuickSilver) क्या हैं? – धातु (Metal) 
  • एनीमिया बिमारी किसकी कमी के कारण होता हैं? – लोहा (Iron) 
  • चीन की ओर से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?अनिता कुंडू (Anita Kundu) 
  • बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री युवा और महिला उद्यमी योजना के लिए कितनी राशि जारी की हैं? – 400 करोड़ रूपये
  • कणीय तत्वों को क्या कहा जाता हैं? – वायू प्रदूषक (Air pollutant) 
  • जीसैप की घोषणा किसके द्वारा की गई हैं? – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  
  • कज़ाख्‍स्‍तान के अलमाटी में एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन किस खिलाड़ी ने रजत पदक (silver medal) हासिल किया? – दीपक पूनिया 

ये भी पढ़ें- NASA : मंगल ग्रह पर कार्बन डाइ ऑक्‍साइड से ऑक्‍सीजन बनाने में नासा को मिली सफलता

ये भी पढ़ें- सामान्य विज्ञान क्विज 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *