Indian-air-force-jet-c-17-and-il-76-supply-oxygen-syllinder-theedusarthi
Indian Air Force : देशभर में Oxygen Supply के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 लगाए गए
April 23, 2021
PMGKY-theedusarthi
PMGKY : चर्चा में, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
April 23, 2021

कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बीच सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा, एएफएमएस ने जर्मनी से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र और कंटेनर आयात करने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र आयात किए जाएंगे, जिन्हें कोविड रोगियों के इलाज के लिए ए.एफ.एम.एस. के अस्पतालों में लगाया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर इन ऑक्सीजन संयंत्रों के भारत पहुंच जाने की संभावना है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने एएफएमएस के शॉर्ट सर्विस कमीशन प्राप्त डॉक्टरों को इस साल 31 दिसम्बर तक सेवा विस्तार देने का फैसला किया है। इससे एएफएमएस के पास 238 अतिरिक्त डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे।

आक्सीजन निर्माण क्षमता

प्रत्येक संयंत्र प्रति मिनट चालीस लीटर ऑक्सीजन का उत्‍पादन कर सकता है और एक घंटे में इस संयंत्र से दो हजार चार सौ लीटर ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकती है। इस दर से उत्पादन होने पर अस्पतालों में बीस से पच्चीस रोगियों को चौबीसों घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। इन संयंत्रों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लायाले जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Oxygen Express : रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें- Wavel Ramkalawan Gopalganj: भारतीय मूल के वेवल रामकलवान बने सेशेल्स के राष्ट्रपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *