बांग्लादेश के 9 नवोन्वेषकों (Innovators) ने एशिया से संबंधित दस उद्योगों (Industries) के लिए फोर्ब्स अंडर-30 इनोवेटर्स की 30 व्यक्तियों की सूची में स्थान प्राप्त किया है। फोर्ब्स ने 21 अप्रैल 2021 के लिए इस श्रेणी के उद्यमियों की छठी वार्षिक सूची जारी की। इस प्रतिस्पर्धा में पूरे एशिया से करीब 300 उद्यमियोंए ग्रुप लीडर्स और ट्रेलब्लेजर्स ने हिस्सा लिया था। तीस शीर्ष उद्यमियों में ऐसे व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने कोविड महामारी (Covid Pandemic) से उत्पन्न चुनौतीपूर्ण माहौल में नये अवसरों की खोज की है। बांग्लादेश के नौ उद्यामियों के नाम प्रौद्योगिकी, सामाजिक प्रभाव और रिटेल तथा ई-कामर्स श्रेणियों के अंतर्गत शामिल किये गये हैं।
ये भी पढ़ें- Bangladesh : मुक्तिजोद्धा छात्रवृत्ति योजना विशेष
ये भी पढ़ें- Forbes List 2021 : फोर्ब्स की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी, जानें टॉप 10 में कौन-कौन