उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (वर्तमान नाम प्रयागराज) की श्रुति पांडेय दुनिया की सबसे छोटी योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में प्रसिद्ध हैं। वह तीन साल की उम्र से योग कर रही हैं। टीकरमाफी आश्रम झूंसी में रहने वाली श्रुति पिछले पांच 7 साल से योग सिखा रही हैं। इस छोटी सी उम्र में वह जयपुर, दिल्ली, मुम्बई आदि शहरों में योग शिविर संचालित कर चुकी हैं। श्रुति के बड़े भाई हर्ष कुमार ने महज पांच साल की उम्र में योग के सभी 84 आसन सीखकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। क्रियायोग आश्रम एवं शोध संस्थान इलाहाबाद के झूंसी में है।
ये भी पढ़ें – Gymnastics : 7 साल की दृष्टि का World Record, 1 मिनट में किया 64 बार फॉरवर्ड वॉकओवर
ये भी पढ़ें – योग दिवस