Rafale-theedusarthi
Rafale : हवा में हुई मिड एयर रिफ्यूलिंग फ्रांस से भारत पहुंचे 4 और राफेल लड़ाकू विमान
April 21, 2021
Paramedical-staff-job-2021-theedusarthi
SR Job 2021 : पैरामेडिकल स्टाफ के 191 पदों के लिए करें आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
April 22, 2021
  • दुनिया का दूसरा जल निकाय वाला एटलस भारत के किस राज्य में बन रहा हैं? – बिहार
  • भू-स्थायी उपग्रह को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं? – संचार उपग्रह (Communication Satellite) 
  • 22 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता हैं? – पृथ्वी दिवस (Earth Day) 
  • भारत के 12वें प्रधानमंत्री कौन थे? – इंद्र कुमार गुजराल
  • इलेक्ट्रॉन का पूर्ण प्रभार एबसोलयूटचार्ज कितना होता हैं? 1.6× 10 का पॉवर —19
  • ब्राजील के राष्ट्रपति हैं? -जैरे बोलसेनारो
  • सिविल ​सर्विसेज (Civil Services) का पिता किसे कहा जाता हैं? – लार्ड कार्नवालिस
  • यूरेनियम की खोज किसने की थी? -क्लॉपरोथ
  • जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में कहां स्थित हैं? – नैनीताल 
  • विश्व का सबसे बड़ा अंडरवॉटर टेलिस्कोप किस देश ने लांच किया हैं? – रुस
  • विश्व की सबसे गहरी झील हैं? – बैकाल झील
  • दिल में ऊपर के छोटे कक्षो को क्या कहा जाता हैं? – एटरिया
  • बिहार की मधुबनी चित्रकारी को और क्या कहा जाता हैं? – मिथिला चित्रकारी (Mithila Painting)
  • मावन कोशिका में कितना कार्बोहाइड्रेट पाया जाता हैं? – 2 प्रतिशत
  • एस-400 रक्षा प्रणाली (S-400 Defence System) किस देश की है जो नवंबर में भारत को मिलेगी? – रुस
  • विश्व का पहला देश कौन है जिसने 100 प्रतिशत टीकाकरण के बाद मास्क से आजादी पा ली हैं? – इजरायल (Israel) 
  • मालदीव (Maldiv) स्थित हैं? – अरब सागर में 
  • हरा सोना (Green Gold) किन धातुओं के संगठन से बनता हैं? – सोना और चांदी
  • मैन इटर्स आफ कुमॉन (Man Eater of Kumaoun) पुस्तक के लेखक हैं? – जिम कार्बेट
  • लालगुड़ी जयरमण का संबंध किस वादन से हैं? – वायलिन
  • आगरा शिखर सम्मेलन किन 2 देशों के बीच आयोजित की गई थी? – भारत-पाकिस्तान
  • सीसा किस अम्ल में गल जाता हैं? – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • कोवैक्सिन (Covaxin) निजी अस्पतालों को कितने रुपये में मिलेगी? – 600 रुपये
  • सेवियत संघ (Saviot Union) का गठन किसने किया था? – लेनिन
  • यपरीस नामक शहर किस देश में हैं? – बेल्जियम 

ये भी पढ़ें— Priyanka Mangesh Mohite : अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं प्रियंका

ये भी पढ़ें— Current Affairs Quiz : 21 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *