चार राफेल लड़ाकू विमानों की एक और खेप 21 अप्रैल भारतीय लोकसेवा दिवस के दिन भारत पहुंच गए है। इन विमानों ने करीब 8000 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय की है। इन चार लड़ाकू विमानों के भारत पहुंचने के साथ भारतीय एयरफोर्स की ताकत और बढ़ गई है। ये विमान फ्रांस से सीधे भारत पहुंचे हैं और इनकी एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की गई है।
फ्रांस के मेरिगनैक एयर बेस से सीधे उड़ान भरकर राफेल का 5वां बैच 21 अप्रैल को भारत पहुंचा। लड़ाकू विमानों ने फ्रांस और यूएई की वायु सेना के एयर-टू-एयर रीफ़्यूलिंग सपोर्ट के साथ लगभग 8000 किमी की दूरी तय की।
चार राफेल लड़ाकू विमानों के भारत पहुंचने के बाद देश में अब इनकी संख्या 18 पहुंच गई है। 14 विमान इससे पहले अलग-अलग खेप में भारत पहुंच चुके हैं और उनकी तैनाती भी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें— Mid-Air Refuelling : जानें क्या होता है हवाई जहाजों में मिड-एयर रिफ्यूलिंग?