India-Agricultural-exports-theedusarthi
Agriculture : कृषि निर्यात के 2020-21 सत्र में 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
April 21, 2021
Static-Gk-Gs-theedusarthi
STATIC GK : स्टेटिक जीके सीरिज 02
April 22, 2021
Show all

Rafale : हवा में हुई मिड एयर रिफ्यूलिंग फ्रांस से भारत पहुंचे 4 और राफेल लड़ाकू विमान

Rafale-theedusarthi

चार राफेल लड़ाकू विमानों की एक और खेप 21 अप्रैल भारतीय लोकसेवा दिवस के दिन भारत पहुंच गए है। इन विमानों ने करीब 8000 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय की है। इन चार लड़ाकू विमानों के भारत पहुंचने के साथ भारतीय एयरफोर्स की ताकत और बढ़ गई है। ये विमान फ्रांस से सीधे भारत पहुंचे हैं और इनकी एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की गई है।

राफेल का 5वां बैच

फ्रांस के मेरिगनैक एयर बेस से सीधे उड़ान भरकर राफेल का 5वां बैच 21 अप्रैल को भारत पहुंचा। लड़ाकू विमानों ने फ्रांस और यूएई की वायु सेना के एयर-टू-एयर रीफ़्यूलिंग सपोर्ट के साथ लगभग 8000 किमी की दूरी तय की।

चार राफेल लड़ाकू विमानों के भारत पहुंचने के बाद देश में अब इनकी संख्या 18 पहुंच गई है। 14 विमान इससे पहले अलग-अलग खेप में भारत पहुंच चुके हैं और उनकी तैनाती भी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें— Mid-Air Refuelling : जानें क्या होता है हवाई जहाजों में मिड-एयर रिफ्यूलिंग?

ये भी पढ़ें— National Civil Services Day 2021 : जानें राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस का इतिहास, महत्व एवं प्रधानमंत्री पुरस्कार के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *