ITBP-Medical-Officer-job-2021-theedusarthi
ITBP : आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन
April 20, 2021
current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 20 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 20, 2021
Show all

ICC T-20 World Cup 2021 : 9 स्टेडियम में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

ICC-T-20-World-Cup-theedusarthi

भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नौ स्टेडियम प्रस्तावित किए हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के स्टेडियम बोर्ड की ओर से ICC को प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर अंतिम फैसला ICC को ही लेना है। ICC ने बैकअप प्लान के तहत दो और एशियाई देशों को तैयार रहने को कहा है। श्रीलंका और यूएई बैकअप प्लान में शामिल हो सकते है।

वर्चुअल मीटिंग में हुआ फैसला

BCCI ने पिछले सप्ताह वर्चुअल मीटिंग में वर्ल्ड टी-20 से जुड़े कई अहम फैसले लिए थे। इसमें टूर्नामेंट के लिए 9 स्टेडियमों के चुनाव के साथ-साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिए जाने के सरकार के फैसले की जानकारी भी दी गई। BCCI के प्रस्तावों पर आखिरी फैसला ICC को ही लेना है।

13 नवंबर को अहमदाबाद में होना है फाइनल

BCCI के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तावित है। यह देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था।

एक नजर में

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2021 सातवां संस्करण होगा।
  • टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज है। इसने 2 बार खिताब जीता है।
  • श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 1016 रन बनाएं है।
  • 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल कोलकाता में हुआ था जिसकी विजेता वेस्टइंडीज बनी थी।

ये भी पढ़ें— Narendra Modi Stadium : मोटेरा स्टेडियम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, जानें विस्तार से

ये भी पढ़ें— IPL 2020: जानें किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला, MI और DC को कितना मिला ईनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *