सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में बिहार आकस्मिक निधि के अस्थाई कार्य, जो साढ़े 300 करोड़ के हैं, को 30 मार्च 2022 तक के लिए अस्थाई रूप से बढ़ाकर 8732 करोड़ 10 लाख रुपए किया गया है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार की ओर से 30702.10 करोड़ रुपये बाजार ऋण सहित 36,273.43 करोड़ रुपये की सकल ऋण उगाही और 27179.00 करोड़ रुपये के कुल ऋण उगाही की स्वीकृति दी गई है।
ये भी पढ़ें— Bihar Divas 2021 : बिहार दिवस विशेष, गौरवशाली इतिहास के नायक, वर्तमान नीतियां
ये भी पढ़ें— Nitish Kumar: 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतिश कुमार, जानें कब-कब बने मुख्यमंत्री