30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 19 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 19, 2021
Italy-launched-First-Food-Park-in-India-Theedusarthi
Food Park : इटली का भारत में पहला मेगा फूड पार्क कार्यक्रम लांच, जानें विस्तार से
April 19, 2021
Show all

PM Johnson Tour of India : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा दूसरी बार रद्द

PM-boris-johnson-theedusarthi

कोरोना वायरस महामारी के भयावह रुप को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द हो गई है। वह अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आने वाले थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दौरा रद्द होने की पुष्टि की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष आने वाले दिनों में डिजिटल बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिये योजनाएं पेश की जायेंगी। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट ने भी सोमवार को जानकारी दी कि जॉनसन का दौरा रद्द कर दिया गया है।

लेबर पार्टी ने यात्रा रद्द करने का किया था आग्रह

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जॉनसन पर अपनी यात्रा को रद्द करने का दबाव था। इस सप्ताहांत में ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने उनसे आग्रह किया था कि वह यात्रा स्थगित करें और जूम से डिजिटल तरीके से चर्चा करें। इससे पहले इस यात्रा को छोटा करके एक दिन करने की घोषणा की गयी थी।

रोडमैप 2030

दोनों पक्षों को व्यापार, निवेश और जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्रवाई के क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिहाज से ‘रोडमैप 2030’ पर सहमति बनानी है। अब इस बारे में इस महीने के आखिर में डिजिटल तरीके से प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकता है। इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी जॉनसन की यात्रा रद्द कर दी गयी थी।

ये भी पढ़ें— UNDP : ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएगा यूएनडीपी का ‘सही दिशा अभियान’

ये भी पढ़ें— India Israel Relations : सुरक्षा का अटूट रिश्ता, इतिहास से वर्तमान तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *