दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson Corona vaccine) ने भारत के दवा नियामक से कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण रोधी अपने टीके के तीसरे चरण के भारत में परीक्षण की अनुमति मांगी है और साथ ही आयात लाइसेंस की भी मांग की है। कंपनी द्वारा बनाया जा रहा टीका केवल एक खुराक वाला है।
जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में तीन माह तक के लिए सुरक्षित रखा सकता है। इस कंपनी द्वारा बनाया जा रहा टीका केवल एक खुराक वाला है जबकि देश में अब तक जिन तीन टीकों को मंजूरी दी गई है, वे दो खुराक वाले हैं। 2 खुराक वाली वैक्सिन के नाम कोवैक्सिन (Covaxine) और कोविसिल्ड (Covishield) है।
ये भी पढ़ें— Serum Institute of India : जानें कोविड 19 का टीका बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के बारे में
ये भी पढ़ें— Remdesivir : कोरोना महामारी में कारगर रेमडेसिवीर दवा से जुड़ा हर एक अपडेट