कोरोना वायरस के उत्परिवर्तन पर नजर रखने वाले वैश्विक संगठन अमेरिका की ‘स्क्रिप्स रिसर्च’ ने वायरस के भारत में पाए गए उत्परविर्तन वाले सभी स्वरूपों में से ‘बी.1.617 लिनीज’, जिसे ‘दोहरे उत्परिवर्तन’ वाला वायरस भी कहा जाता है का प्रसार सबसे ज्यादा होने का दावा किया है।
इसके निदान के लिए वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी राज्यों से मिलने वाले प्रतिरूपात्मक नमूनों की ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ जरुरी है।
ये भी पढ़ें— ESANTA : ई सांता प्लेटफार्म से बढ़ेगी किसानों की आय, जानें विस्तार से
ये भी पढ़ें— Serum Institute of India : जानें कोविड 19 का टीका बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के बारे में