Oxygen-Express-Theedusarthi
Oxygen Express : रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस, जानिए विस्तार से
April 18, 2021
Double-Mutation-theedusarthi
Double Mutation : जानिए क्या हैं बी.1.617 लिनीज
April 19, 2021
Show all

Tourism : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Tourism Ministry ने ऑनलाइन कंपनियों से किया करार

Tourism-theedusarthi

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा मार जिस सेक्टर पर पड़ी है, उसमें हॉस्पिटेलिटी व टूरिजम भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद सामान्य होती स्थितियों में इन सेक्टर ने खुलना शुरू किया था, लेकिन फिलहाल चल रही दूसरी लहर ने फिर से इन पर छाए बादलों को गहरा कर दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने देश में हॉस्पिटेलिटी व टूरिजम सेक्टर को मजबूती देने के लिए आलनॉइन कपंनियों के साथ करार किया है।

क्या हैं करार?

इसके लिए केंद्र सरकार के टूरिजम मंत्रालय ने हाल ही में क्लियर ट्रिप व ईजी माय ट्रिप जैसे ऑनलाइन कंपनियों से करार किया है। इसका मकसद पर्यटकों के ठहरने के लिए उन अकोमडेशन यूनिटों काे विस्तृत पहुंच मुहैया कराना है, जिन्होंने ओटीए प्लेटफार्म पर ‘साथी’ (सिस्टम फॉर असेंसमेंट, अवेयरनेस एंड ट्रेनिंग फॉर द हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री) खुद को स्व प्रमाणिक किया हुआ है। यह करार ठहरने की सुविधा मुहैया कराने वाली इकाइयों को निधि व साथी जैसे प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इसका मकसद कोरोना संक्रमण से जु़ड़ी सावधानियों को बरतते हुए स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

पर्यटन मंत्रालय

पर्यटन मंत्रालय, राष्ट्रीय नीतियों और कार्यक्रमों को तैयार करने और देश में पर्यटन के विकास और संवर्धन के लिए एक नोडल एजेंसी है। इस मंत्रालय के प्रमुख, केन्‍द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (स्वतंत्र प्रभार) है।

पर्यटन मंत्रालय के कार्य

देश में पर्यटन के विकास के लिए नोडल एजेंसी के रूप में पर्यटन मंत्रालय का कार्य करता है। यह निजी निवेश, प्रचार और विपणन प्रयासों को मजबूत बनाने उत्प्रेरित, समन्वय और राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सरकारों के प्रयासों का सप्लीमेंट में और प्रशिक्षित जनशक्ति संसाधन उपलब्ध कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़ें— Tourist Railway : जाने विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन के बारे में जिसने 180km/h की स्पीड से दौड़ लगाई

ये भी पढ़ें— Tourism : राजगीर में बना देश का पहला ग्लास स्काईवॉक, पर्यटकों के लिए खुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *