भारतीय डाक विभाग के केरल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 1421 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया गया है। उम्मीदवार 21 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले आवेदन प्रक्रिया को 8 मार्च से शुरू किया गया था। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी। लेकिन उम्मीदवारों के लिए 15 अप्रैल को एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया खोल दी गई है। इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15 अप्रैल-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -21 अप्रैल-2021
ये भी पढ़ें— Dr. Ambedkar Jyanti : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर विशेष
ये भी पढ़ें— Divorce : मुस्लिम महिला को ‘रिवर्स तलाक’ की आजादी, तलाक से जुड़ी महत्वपूर्ण शब्दावलियां