Esanta-Platform-theedusarthi
ESANTA : ई सांता प्लेटफार्म से बढ़ेगी किसानों की आय, जानें विस्तार से
April 16, 2021
Rastriya-nursery-portal-theedusarthi
National Nursery Portal : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्‍ट्रीय नर्सरी पोर्टल किया लांच
April 17, 2021

कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवरी की किल्लत के बीच कई राज्यों में इसकी कालाबाजारी हो रही है। मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और इसे खरीदने वाले लोगों के मुताबिक 5,400 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन के लिए जरूरतमंदों को 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ रहा है।

रेमडेसिवीर का उपयोग

अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिवीर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कई रिसर्च में यह कहा जा चुका है कि यह दवा वायरल बीमारी के इलाज में बहुत अधिक प्रभावी नहीं है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर दवा और प्लाजमा थैरेपी काफी कारगर साबित हो रही है। यदि कोई कोरोना से संक्रमित हो गया है तो उसका इलाज भी इससे किया जा सकता है।

उत्पादन करने वाला देश और कंपनी

रेमडेसिवीर का पेटेंट अमेरिका की कंपनी गिलिएड साइंसेस के पास है। उसने चार भारतीय कंपनियों से इस दवा को बनाने का एग्रीमेंट किया है। इन चार कंपनियां में सिप्ला, हेटेरो लैब्स, जुबलिएंट लाइफसाइंसेस और मिलान का नाम शामिल है। ये कंपनी बहुत बड़े पैमाने पर रेमडेसिवीर का प्रोडक्शन करती हैं और दुनिया के तकरीबन 126 देशों में इसे एक्सपोर्ट भी करती हैं।

पहले क्या था इसका उपयोग

रेमडेसिवीर (Remdesivir) ड्रग्स का इस्तेमाल पहले हेपेटाइटिस सी के इलाज में होता था। ये ड्रग उस वक्त ज्यादा सुर्खियों में आया जब 2014 में इबोला नाम का वायरस अफ्रीकी देशों में फैल गया। उस वक्त इलाज के लिए रेमडेसिवीर का इस्तेमाल किया गया क्योंकि ये एक सबसे ज्यादा असरदार एंटीवायरल दवा है।

दवा का उचित दाम

अलग-अलग ब्रैंड के रेमडेसिवरी की कीमत अलग अलग है। हेटरो कंपनी के इंजेक्शन की कीमत 5,400 रुपए है तो मायलन और जुबिलेंट कंपनी के इंजेक्शन की कीमत 4,700 रुपए, रेड्डी के लिए 5,400, सिपला के लिए 4,000 और जायडस की कीमत 899 रुपए है।

ये भी पढ़ें— Serum Institute of India : जानें कोविड 19 का टीका बना रही सीरम इंस्‍टीट्यूट के बारे में

ये भी पढ़ें— Israeli Face Mask : इजरायली फेस मास्क का दावा, Corona से 99 फीसदी तक सुरक्षा

ये भी पढ़ें— Global Gender Gap Report 2021 : WEF की ओर से वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 जारी, भारत 140वें स्थान पर

ये भी पढ़ें— Animal Corona Vaccine : विश्व की पहली एनिमल वैक्सीन रुस में तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *