Forest-Fire-Season-theedusarthi
Fire Season : जानें क्या हैं फॉरेस्ट फायर सीजन
April 17, 2021
Mirabai-chanu-bihartics
Asia Championship में Mirabai Chanu को कांस्य पदक, क्लीन एवं जर्क में बनाया विश्व रिकॉर्ड
April 18, 2021

भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आर्मी रैली 2021 आयोजित करने जा रही है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, रामपुर समेत कई जिले शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अप्रैल 2021 या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको  joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा।

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए यूपी के नौजवानों को 12 मई से 31 मई 2021 तक रैली में शामिल होना होगा। रैली के समय अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे। यह रैली भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डीटेल्स

  • सैनिक जनरल ड्यूटी
  • सैनिक टेक्निकल
  • सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट या नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी
  • सैनिक क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल
  • सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 10वीं पास
  • सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 8वीं पास

योग्यता

  1. सैनिक जनरल ड्यूटी – 45% अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) पास होना चाहिए।
  2. सैनिक टेक्निकल – उम्मीदवार को विज्ञान (पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी) न्यूनतम 50% या समकक्ष के साथ 10 + 2 पास होना चाहिए।
  3. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट या नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
  4. सैनिक क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल – 60% अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  5. सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 10वीं पास
  6. सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 8वीं पास

आयु सीमा

सैनिक जनरल ड्यूटी पद आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 साल से 21 वर्ष (जन्म 1 अक्टूबर, 2000 और 1 अप्रैल, 2004 के बीच) तक होनी चाहिए। जबकि अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष (1 अक्टूबर 1998 और 1 अप्रैल 2004 के बीच पैदा हुए) तक होनी चाहिए।

 एडमिट कार्ड

आवेदकों के एडमिट कार्ड 27 अप्रैल 2021 तक उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए जाने वाले समय और वेन्यू पर पहुंचना जरूरी होगा। अधिसूचना के मुताबिक, रैली में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को नो रिस्क COVID-19 सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

शारीरिक माप

सैनिक क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल पद के लिए लंबाई 162cm होनी चाहिए जबकि दूसरे सभी पदों पर 170cm लंबाई होनी चाहिए। वजन- 50 किलोग्राम और छाती- 77+5cm होनी चाहिए।

भर्ती के लिए ये टेस्ट पास करने होंगे

  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट (रैली के दौरान)
  • फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट (रैली के दौरान)
  • मेडिकल टेस्ट
  • लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, CCE)

ये भी पढ़ें— ARMY Rally Bharti 2021 : इंडियन आर्मी में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां

ये भी पढ़ें— Remdesivir : कोरोना महामारी में कारगर रेमडेसिवीर दवा से जुड़ा हर एक अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *