IIT-Jodhpur-Recruitment-2021-Bihartics
Sarkari Naukari : सीनियर लाइब्रेरी इंफोर्मेशन असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
April 17, 2021
Forest-Fire-Season-theedusarthi
Fire Season : जानें क्या हैं फॉरेस्ट फायर सीजन
April 17, 2021

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 337 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो गई है। इसके लिए 14 मई तक www.igcar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

POST DETAILS

स्टाइपेंडरी ट्रेनी- II – 171
स्टाइपेंडरी ट्रेनी- I – 68वर्क असिस्टेंट – 20
कैंटीन अटेंडेंट – 15
टेक्निकल ऑफिसर/सी – 41
साइंटिफिक ऑफिसर/ई- 01
टेक्निकल ऑफिसर/ई – 1
साइंटिफिक ऑफिसर/डी- 3
टेक्निशियन / बी (क्रेन ऑपरेटर) – 01
स्टेनोग्राफर ग्रेड – III – 04
क्लर्क – 08
ड्राइवर (ओजी) – 02
सिक्योरिटी गार्ड – 02

योग्यता

ग्रेजुएट इंजीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। एटमॉस्फरिक साइंस व मेटीरियोलॉजी कैटेगरी के लिए सिर्फ एमएससी डिग्रीधारक ही आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी डिग्रीधारक साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों की योग्यता देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

आवेदन फीस

साइंटिफिक ऑफिसर/ टेक्निकल ऑफिसर (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 300 रुपये
स्टाइपेंडरी ट्रेनी I – (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 200 रुपये
अन्य पद – (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला – कोई फीस नहीं।

ये भी पढ़ें— Indian Air Force Day 2020 : जानें भारत की हवाई सीमाओं के रक्षक के बारें में

ये भी पढ़ें— Government Job : सब-इंस्पेक्टर, पटवारी, क्लर्क समेत 172 पदों पर सरकारी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *