सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया है। वे 68 वर्ष के थे। रंजीत सिन्हा 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी थे। वे साल 2012 से 2014 के बीच दो साल के लिए सीबीआई के निदेशक रहे थे। रंजीत सिन्हा अपने प्रोफेशनल करियर में सीबीआई डायरेक्टर, आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पदों पर रह चुके थे।
उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। सीबीआई ने ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था। उनपर आरोप था कि उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। रंजीत सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था। इस आदेश के तीन महीने बाद सीबीआई ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें— Judge Appointment : जानिए न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तार से
ये भी पढ़ें— Supreme Court Decision: जानें सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच संबंधित आदेश के बारे में