Gaganyaan-Mision-Theedusarthi
Gaganyaan : पहले मानवयुक्त गगनयान मिशन के लिए भारत-फ्रांस के बीच समझौता
April 15, 2021
30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 15 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 15, 2021

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में वर्क असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी समेत कई पदों पर 52 वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार vecc.gov.in या recruitment.vecc.gov.in पर जाकर 20 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएससी/डिप्लोमा/आईटीआई/एसएससी/एचएससी योग्यता वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं।

POST DETAILS

फीमेल नर्स ‘ए’ – 01
सब ऑफिसर ‘बी’- 01
ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)- 03
वर्क असिस्टेंट ‘ए’ – 05
कैंटीन अटेंडेंट – 02
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (फिजिक्स)- 04
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 05
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (मैकेनिकल)- 01
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I (सिविल)- 01
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (फिजिक्स)- 03
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (कंप्यूटर)- 02

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इलेक्ट्रॉनिक्स)-09
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 01
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (इलेक्ट्रिकल)- 06
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (मशीनिस्ट)- 03
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (फिटर)- 02
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II (रेफ्रजरेशन/एसी)- 03

आवेदन फीस

सब ऑफिसर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I के लिए – 150 रुपये
अन्य सभी पदों के लिए – 100 रुपये
एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए कोई फीस नहीं ।

चयन

लिखित परीक्षा, फिजिकल असेसमेंट व इंटरव्यू के आधार पर होगा देना होगा।

ये भी पढ़ें— Sarkari Naukari : HPSSC में स्टाफ नर्स समेत 379 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स करें आवेदन

ये भी पढ़ें— Divorce : मुस्लिम महिला को ‘रिवर्स तलाक’ की आजादी, तलाक से जुड़ी महत्वपूर्ण शब्दावलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *