किसी भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर को सही से चलाने के लिए नेटवर्क की जरुरत होती है, जिसके लिए जगह—जगह टॉवर लगाए जाते है और उनका एरिया निश्चित किया जाता है।
बीते दिनों भारत के धर्मशाला में पाकिस्तान में लगे टॉवर का नेटवर्क आने लगा। जिस कारण मोबाइल यूजर का समय बदलता हुआ दिखने लगा। जबकि धर्मशाला और निकटतम पाकिस्तानी सीमा के बीच की हवाई दूरी लगभग 140 किलोमीटर है।
अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार, अगर बॉर्डर पर टावर लगाए गए है तो उनकी रेंज दूसरे देश की सीमा से 500 मीटर से अधिक नहीं रखी जा सकती।
ये भी पढ़ें— Darius : दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश ‘डैरियस’ चोरी, 1 लाख का इनाम
ये भी पढ़ें— National Consumer Rights Day 2020: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज, जानें क्या है आपके अधिकार