अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दुनिया में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार 40 देशों के साथ इसी महीने 22-23 अप्रैल को जलवायु वार्ता करने जा रहे हैं। इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जान कैरी भारत समेत कई देशों की यात्रा भी कर चुके हैं।
जो बाइडन ने जिन नेताओं को वर्चुअल मीटिंग में बुलाया है, उनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहीदे सूगा, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य रुप से शामिल हैं।
कार्बन उत्सर्जन/फुटप्रिंट का संबंध किसी एक संस्था या व्यक्ति द्वारा किए गई कुल कार्बन उत्सर्जन की मात्रा से है। यह उत्सर्जन कार्बन डाइऑक्साइड या ग्रीनहाउस गैसों के रूप में होता है। ग्रीन हाउस गैसों के प्रति व्यक्ति या प्रति औद्योगिक इकाई उत्सर्जन की मात्रा को उस व्यक्ति या औद्योगिक इकाई का कार्बन फुटप्रिंट कहा जाता है। कार्बन फुट प्रिंट को कार्बन डाइऑक्साइड के ग्राम उत्सर्जन में मापा जाता है। कार्बन फुट प्रिंट को ज्ञात करने के लिये ‘लाइफ साइकल असेसमेंट’ (Life Cycle Assessment- LCA) विधि का प्रयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें— Joe Biden: जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति, जानें इस चुनाव के रिकार्ड के बारे में