इक्वाडोर में दक्षिणपंथी ‘क्रिएटिंग ऑपरच्यूनिटीज’ पार्टी के उम्मीदवार गुइलेर्मो लासो को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है। इस दक्षिण अमेरिकी देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कड़े जन स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए रविवार को मतगणना हुई।
इक्वाडोर में पूर्व बैंकर लासो ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं निवर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेस अराउज को कड़े मुकाबले में हराकर जीत हासिल की और देश में लंबे समय से चला आ रहा वामदल ‘सिटीजन रेवोल्यूशन मूवमेंट’ का करीब एक दशक पुराना शासन समाप्त हो गया।
ये भी पढ़ें— Wavel Ramkalawan Gopalganj: भारतीय मूल के वेवल रामकलवान बने सेशेल्स के राष्ट्रपति
ये भी पढ़ें— President Address Parliament : राष्ट्रपति के अभिभाषण का महत्व और इतिहास