VECC-Vacancy-2021-theedusarhti
VECC Job 2021 : नर्स, वर्क असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, ट्रेनी समेत कई पदों पर भर्तियां
April 15, 2021
Guillermo-Lasso-theedusarthi
Guillermo Lasso : गुइलेर्मो लासो चुने गए इक्वाडोर के राष्ट्रपति
April 15, 2021
Show all

Current Affairs Quiz : 15 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

30-april-2021-Current-affairs-quiz-theedusarthi

1. जोसेफ जूथ किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने अपने पद से से इस्तीफा दे दिया है?

Correct! Wrong!

हैती के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उऩ्होंने अपने इस्तीफे के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। वे मार्च 2020 से प्रधानमंत्री के पद पर थे। जोसेफ ने पहले भी इस्तीफा देने की कोशिश की थी लेकिन राष्ट्रपति जोवेनल मोसी ने नामंजूर कर दिया था। इस बार राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया और क्‍लॉर्ड जोसेफ को हैती का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है।

2. लोगों के कल्‍याण और भलाई के लिए मानस ऐप की शुरूआत किसने की?

Correct! Wrong!

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के. विजय राघवन ने लोगों के कल्‍याण और भलाई के लिए मानस ऐप की शुरूआत की है। मानस, मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य और साधारण अवस्‍था संवर्द्धन प्रणाली का संक्षिप्‍त रूप है जिसे प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद ने राष्‍ट्रीय कार्यक्रम का दर्जा प्रदान किया हुआ है।

3. राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ऑन-लाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल का उद्घाटन किसने किया?

Correct! Wrong!

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 14 अप्रैल को राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ऑन-लाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल का उद्घाटन किया। आयोग में अब तक अनुसूचित जाति से संबंधित पीडित की शिकायत पर व्‍यक्तिगत रूप से विचार किया जाता रहा है। अब नई व्‍यवस्‍था के अंतर्गत पीडित ऑनलाइन शिकायत कर सकता है और उसका समाधान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा।

4. भारत ने किस राज्य के तीन विद्रोही समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?

Correct! Wrong!

भारत सरकार ने नागालैंड के तीन विद्रोही समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। इस युद्धविराम समझौते को अप्रैल, 2022 तक बढ़ाया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार और तीन समूहों – NSCN / NK, NSCN / R और NSCN / K-Khango के बीच युद्धविराम समझौते जारी रहेंगे।

5. टीका उत्सव के दौरान कितने टीके लगाए गए?

Correct! Wrong!

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया चार दिन का विशेष टीकाकरण अभियान टीका उत्‍सव 14 अप्रैल को समाप्‍त हो गया। इसके तहत पात्र लोगों को एक करोड 28 लाख से अधिक टीके लगाये गये। टीका उत्‍सव के पहले दिन ही 27 लाख से भी अधिक कोरोना के टीकों की खुराक लगाई गईं। विशेष अभियान के आखिरी दिन देश भर में 33 लाख से भी अधिक खुराक लगाए गएं।

6. वित्तीय क्षेत्र के लिए जलवायु परिवर्तन कानून लाने वाला पहला देश कौन सा है?

Correct! Wrong!

न्यूजीलैंड वित्तीय क्षेत्र के लिए जलवायु परिवर्तन कानून लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस कानून के तहत बैंकों, बीमाकर्ताओं और निवेश प्रबंधकों को अपने व्यवसाय पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की रिपोर्ट करने की आवश्यकता है।

7. गुइलेर्मो लासो किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए?

Correct! Wrong!

इक्वाडोर में दक्षिणपंथी ‘क्रिएटिंग ऑपरच्यूनिटीज’ पार्टी के उम्मीदवार गुइलेर्मो लासो को राष्ट्रपति चुना गया है और निकटवर्ती देश पेरू में 18 में से किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिले, जिसके कारण अब शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। दोनों दक्षिण अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कड़े जन स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए रविवार को मतगणना हुई।

8. निम्न में से कहां सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जाएगा?

Correct! Wrong!

दिल्‍ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी में कोविड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि से निपटने के लिए सप्‍ताहांत के दौरान कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है जो शुक्रवार को रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार 6 बजे तक जारी रहेगा। सप्‍ताहांत कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, और स्‍पा पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि सिनेमाघर तीस प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

9. अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग ने दसॉ सिस्‍टम्‍स फाउण्‍डेशन के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है, इसका संबंध किससे है?

Correct! Wrong!

अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग ने दसॉ सिस्‍टम्‍स फाउण्‍डेशन के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया हैं। इसका उद्देश्‍य देश के युवाओं को नवाचार के डिजिटलीय समृद्ध तंत्र के प्रति जागरुक करने के लिए मिलजुल कर काम करना है। अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं ने स्‍कूली बच्‍चों में सृजनात्‍मक सोच के निर्माण में बुनियादी भूमिका निभाई है। दसॉ सिस्‍टम्‍स फाउण्‍डेशन भारत में थ्री-डी प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से भावी शिक्षा और अनुसंधान में सुधार के प्रति समर्पित है। फाउण्‍डेशन अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला कार्यक्रम के तीन क्षेत्रों में योगदान करेगा। इन क्षेत्रों में परियोजना आधारित स्‍वत: शिक्षा विषय-वस्‍तु, हैकाथन और शिक्षा संस्‍थाओं तथा शिक्षाविदों के बीच अंतर्देशीय तालमेल स्‍थापित करने जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

10. भारत ने चौथे और अंतिम हॉकी अभ्‍यास मैच में अर्जेंटीना को कितने अंतर से हराया?

Correct! Wrong!

हॉकी में भारत ने चौथे और अंतिम अभ्‍यास मैच में अर्जेंटीना को 4-2 से हरा दिया है। ब्‍यूनस आइरस में खेले गए मैच में भारत के रूपिंदर पाल सिंह, जसकरन सिंह, शिलानंद लाकरा और सुरेंदर कुमार ने गोल किए। अर्जेंटीना की ओर से लिएंड्रो तोलिनी और पेड्रो इबारा ने गोल किए। एफआईएच प्रो लीग में भारत अर्जेंटीना को दो मैचों में हरा चुका है। पहला मैच भारत 3-2 से और दूसरा 3-0 से जीता था।

ये भी पढ़ें— Divorce : मुस्लिम महिला को ‘रिवर्स तलाक’ की आजादी, तलाक से जुड़ी महत्वपूर्ण शब्दावलियां

ये भी पढ़ें— Camel Traffic Signal : ऊंटों के लिए विश्व का पहला ट्रैफिक सिग्नल तैयार, जानें क्यों बनाया गया?

ये भी पढ़ें— Dr. Ambedkar Jyanti : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर विशेष

ये भी पढ़ें— Military Farm : जानें सैन्य फार्म के बारे में, भारतीय सेना ने 132 वर्ष बाद क्यों बंद किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *