वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप अत्याधुनिक प्रणाली है और इससे आयातकों तथा निर्यातकों दोनों की कार्यकुशलता बढ़ेगी। डीजीएफटी ऐप पीयूष गोयल के द्वारा जारी किया गया।
इस ऐप से वास्तविक आधार पर व्यापार नीति के बारे में अद्यतन जानकारी, अधिसूचनाएं, आवेदनों, स्थिति के बारे में सूचना और वास्तविक आंकड़ों की जानकारी मिलेगी। इससे निर्यातकों और आयातकों को वस्तुओं के अनुसार निर्यात-आयात का आंकड़ा, नीति के बारे में अद्यतन जानकारी हो पायेगी। इसके अलावा यह कृत्रिम मेधा आधारित 24 घंटे सहायता और डीजीएफटी से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें— Sandes : भारत का नया इंस्टेंट मैसेजिंग APP
ये भी पढ़ें— Budget App : केंद्रीय बजट ऐप लांच, ऐसे बजट की सभी बातें जान सकेंगे आप