भारत सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की संख्या बढ़ाने के लिए विदेशी टीकों को अनुमति देने की नीति अपनाई है। केन्द्र सरकार के अनुसार, उन विदेशी कोविड वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज की जाएगी जिनका विदेशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। ध्यान रहे कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक V के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।
अभी देश में भारत बायोटेक (Bharath Biotech) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के संयुक्त प्रयासों से विकसित कोवैक्सीन (Covaxin) के अलावा ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) और एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) की तरफ से विकसित कोविशील्ड (Covishield) की डोज दी जा रही है।