भारतीय सेना, बांग्लादेश में ‘शांतिर ओग्रोशेना-2021’ सैन्य अभ्यास में 4 अप्रैल को शामिल हुई थी। इस युद्धाभ्यास में कई देशों की सेनाएं भी शामिल हुई। यह युद्धाभ्यास 9 दिन तक चला। शांतिर ओग्रोशेना-2021 अभ्यास को बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंग बंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह और बांग्लादेश की मुक्ति के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया।
भारतीय सेना के दस्ते में डोगरा रेजिमेंट के 30 सैन्यकर्मी शामिल हुए। सैन्य अभ्यास में भारत के अतिरिक्त भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश की सेनाएं हिस्सा लीं। अभ्यास की थीम ‘शांति अभियानों को मजबूत करना है’। सैन्य अभ्यास के दौरान में अमरीका, तुर्की, साऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर से सैन्य पर्यवेक्षक भी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें— Bangladesh : मुक्तिजोद्धा छात्रवृत्ति योजना विशेष
ये भी पढ़ें— Onion : सरकार ने प्व्रूाज बीज के निर्यात पर लगाई रोक, जानें प्याज की उन्नत किस्मों के बारे में
ये भी पढ़ें— India-Bangladesh : बंगबंधु-बापू संग्रहालय का पीएम मोदी और शेख हसीना ने किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें— Israel : 2 साल में चौथी बार चुनाव कराने को मजबूर इजरायल, जानें इजरायल के बारे में