द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 की समाप्ति हो चुकी है। दो दिन तक चले BAFTA अवॉर्ड्स के 74वें एडिशन में टोटल 25 कैटेगरी के अवॉर्ड विनर्स की घोषणा की गई।
कोरोना महामारी के कारण अवॉर्ड्स सेरेमनी वर्चुअली आयोजित की गई थी। सेरेमनी के पहले दिन फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट्स साइड पर फोकस किया गया और 8 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इसके बाद दूसरे और आखिरी दिन बाकी 17 कैटेगरी के अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा हुई।
हॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘नोमाडलैंड’ ने सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म की लीड एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जबकि, फिल्म के निर्देशक क्लो झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। बेस्ट फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी का अवॉर्ड भी ‘नोमाडलैंड’ के नाम रहा। वहीं एंथनी हॉपकिंस ने ‘द फादर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।
‘मा रैने ब्लैक बॉटम’ को दो अवॉर्ड मिले। इस म्यूजिक ड्रामा फिल्म ने ये अवॉर्ड्स कॉस्ट्यूम डिजाइन और मेकअप एंड हेयर कैटेगरी में जीते। पॉपुलर अमेरिकन डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ‘टेनेट’ को स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा ‘साउंड ऑफ मेटल’, ‘मैंक’, ‘रॉक्स’ समेत कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते।
ये भी पढ़ें— Oscor Award : बेन किंग्सले की फिल्म ‘गांधी’ को 8 ऑस्कर अवार्ड
ये भी पढ़ें— Grammy Award : ग्रैमी अवार्ड्स 2021 के विजेताओं की सूची जारी, देखें विजेताओं की Full List
ये भी पढ़ें— Sahitya Akademi Award : साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के विजेताओं की पूरी सूची, हर एक अपडेट