sushil-chandra-theedusarthi
ECI New Chief Sushil Chandra : सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त
April 12, 2021
Chris-Gayle-punjab-kings-theedusarthi
IPL 2021 : क्रिस गेल बनें सर्वाधिक छक्के मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
April 13, 2021
Show all

IPL 2021 : संजू सैमसन आईपीएल 14 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

IPL-2021-Sanju-Samson-theedusarthi

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जोरदार शतक लगाया लेकिन आखिर में वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने केवल आठ रन दिए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए।

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 188.88 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाएं। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर संजू का विकेट लिया। सैमसन को Man of the Match का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के आतिशी प्रहारों के दम पर वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। केएल राहुल ने 50 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा ने मात्र 28 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स 20 आवेर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकीं।

ये भी पढ़ें— Dharmpal Saini : जानें पद्मश्री विजेता बस्तर के ‘ताऊ जी’ के बारे में, जो आदिवासी और नक्सलियों दोनों को प्रिय है

ये भी पढ़ें— Narendra Modi Stadium : मोटेरा स्टेडियम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, जानें विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *