बिहार बोर्ड की 9वीं से लेकर 12वीं के सिलेबस के साथ पहली क्लास से लेकर आठवीं तक की सारी किताबें ई-लाईब्रेरी में मिलेंगी। बिहार बोर्ड ने सभी क्लास के सभी विषयों को डिजिटल छात्रों के लिए उपल्बध करा दिया है। साथ ही हर विषय के हर चैप्टर की रेफरेंस वीडियो भी होगी जिससे छात्रों को समझने में आसानी हो।
बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जिसने टेक्स्ट बुक के लिए ई-लाईब्रेरी तैयार की है। इस लाइब्रेरी के वीडियो में कोरोना काल में दूरदर्शन पर चलाए गए सभी क्लास के वीडियो भी रहेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ ने एकसाथ मिलकर इस ई-लाईब्रेरी को तैयार किया है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार ई-लाईब्रेरी में हर क्लास के अनुसार किताबें रखी गई हैं। इसमें छात्र कक्षा चुनने के बाद विषय और फिर सब्जेक्ट के चैप्टर को चिन्हित करके पढ़ेंगे। इसके लिए किताबों को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही पन्ने पलटने की सुविधा भी होगी। इसमें हर चैप्टर के बाद प्रश्नोत्तर भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें— Bihar : बिहार के छात्र पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई, जानें क्या हैं योजना