SAIL-job-2021-theedusarthi
SAIL Job 2021 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी
April 11, 2021
Akshay-kumar-theedusarthi
Award : अक्षय कुमार और लियोनार्डो डिकैप्रियो को मिलेगा पर्यावरण संरक्षण सम्मान
April 11, 2021

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की कुल संख्या- 379

पद              संख्या
स्टाफ नर्स 90
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) 100
बी कीपर 04
विकास अधिकारी (सेरीकल्चर) 02
रखरखाव पर्यवेक्षक 01
लेखाकार 02
नीलामी रिकॉर्डर 06
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 05
इलेक्ट्रीशियन 02
वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) 01
जूनियर कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) 23
विधि अधिकारी 01

चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन जीआर II 29
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 06
स्टेनो टाइपिस्ट 03
प्रयोगशाला सहायक 06
नेत्र रोग अधिकारी 02
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) 06
हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट-सह-पीटीआई 03
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 01
जूनियर अधिकारी (पी एंड ए) 01
जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर) 01
असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल / वेलफेयर ऑफिसर-कम-असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल 04
फायरमैन 43

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए पर्यवेक्षक 01
क्लर्क 10
भाषा शिक्षक 09
छात्रावास वार्डन 02
प्रेस ड्यूफ्टी 01
लेखाकार 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 10
डाटा एंट्री ऑपरेटर 03

ELIGIBILITY

इन पदों के लिए 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। पदों के मुताबिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

AGE LIMIT

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की 18 साल से 45 साल तय की गई है। आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।

IMPORTANT DATE

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 10 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 09 मई
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 09 मई

FEE

सामान्य/EWS – 360 रुपए
सामान्य IRDP/PH/स्वतंत्रता सेनानी – 120 रुपए
SC/ST/OBC- 120 रुपए
महिलाएं/एक्स-सर्विसमैन/दिव्यांग- कोई फीस नहीं

ये भी पढ़ें— Nethra Kumanan : नेत्रा कुमानन टो​क्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला नाविक

ये भी पढ़ें— BHEL Job 2021 : भेल में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, 23 मई को होगी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *