Mahatma-Jyotirao-Phule-theedusarthi
Jyotiba Phule Jayanti : महात्मा ज्योतिबा फुले विशेष
April 11, 2021
hPSSC-JOB-2021-THEEDUSARTHI
Sarkari Naukari : HPSSC में स्टाफ नर्स समेत 379 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स करें आवेदन
April 11, 2021

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 07 मई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 46 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मेडिकल ऑफिसर- 26 पद
मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट- 20 पद

योग्‍यता

मेडिकल ऑफिसर- कैंडिडेट्स के पास MBBS की डिग्री के साथ ही 01 साल का अनुभव होना जरूरी है।
मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट- मेडिकल की डिग्री के साथ कम से कम 3 सालों का अनुभव जरूरी है।

आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 34 साल यक ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि, मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा उम्र 34 साल तक होनी चाहिए।

जरूरी तारीखें

  • चालान के जरिए फीस जमा करने की डेट-  01 अप्रैल
  • चालान के जरिए फीस जमा करने की लास्‍ट डेट – 30 अप्रैल
  • स्‍पीड पोस्‍ट के जरिए आवेदन की लास्‍ट डेट – 07 मई

चयन प्र​क्रिया

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें— Dharmpal Saini : जानें पद्मश्री विजेता बस्तर के ‘ताऊ जी’ के बारे में, जो आदिवासी और नक्सलियों दोनों को प्रिय है

ये भी पढ़ें— IAF Group C Jobs 2021: एयर फोर्स ग्रुप सी के 1515 पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *