Kashi-Vishwanath-mandir-varanasi-theedusarthi
Kashi Vishwanath Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद की खुदाई करेगा ASI, जानें क्या मामला
April 9, 2021
Nethra-Kumanan-becomes-1st-Indian-theedusarthi
Nethra Kumanan : नेत्रा कुमानन टो​क्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला नाविक
April 9, 2021

सही दिशा नामक अभियान संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने ग्रामीण भारत में स्त्रियों की आजीविका व उद्यमिता से जुड़े मुद्दों को संबोधित करने के लिए हाल ही में शुरू किया है। यूएनडीपी संयुक्त राष्ट्र संघ का वैश्विक विकास कार्यक्रम है।

उद्देश्य

यह गरीबी उन्मूलन, आधारभूत ढांचे के विकास और प्रजातांत्रिक प्रशासन को प्रोत्साहन के लिए 70 देशों में सक्रिय है। सही दिशा अभियान के तहत ग्रामीण इलाक़ों में महिलाओं को काम मिलने, आजीविका के साधन ढूंढ पाने और उद्यम स्थापित करने में आने वाली बाधाओं को रेखांकित किया जाएगा। यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मददगार उद्यमों की स्थापना पर ज़ोर देगा।

किन राज्यों को होगा लाभ

यूएनडीपी और आइकिया फाउंडेशन के बीच पांच वर्षीय सहयोग पर आधारित यह अभियान दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कौशल और परामर्श सेवाओं के ज़रिए लगभग 10 लाख महिलाओं को अवसरों तक पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें— Digital Service Tax: जानें क्या है डिजिटल सर्विस टैक्स (Google Tax), जिसे लेकर भारत से चिढ़ा अमेरिका

ये भी पढ़ें— Bio Bubble : जानें क्या हैं बायो बबल, जिसके कारण खिलाड़ी छोड़ रहें IPL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *