केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का शौर्य दिवस (Valour Day) बल के बहादुर योद्धाओं को श्रद्धांजलि के रूप में प्रति वर्ष 9 अप्रैल को मनाया जाता है। 2021 में 56 वाँ सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।
9 अप्रैल वर्ष 1965 को गुजरात के सरदार और टॉक पोस्ट पर तैनात दूसरी बटालियन की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना के करीब 3500 सैनिकों वाली एक बिग्रेड स्तर के हमले को नाकाम कर उन्हें पीछे खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 34 सैनिक मारे गए। इसके साथ ही सीआरपीएफ के 8 जवान भी शहीद हो गए। इसके बाद से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है।
सीआरपीएफ के जवानों ने 1965 तक भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा की जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल का निर्माण किया गया। CRPF ने 2001 में भारतीय संसद पर हमला करने वाले सभी 5 आतंकवादियों को मार गिराया था। वर्तमान में, CRPF कर्मियों द्वारा भारत में आतंकवाद रोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। 2008 में, देश में नक्सली आंदोलन का मुकाबला करने के लिए कमांडो बैटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन नामक एक सीआरपीएफ विंग बनाया गया था। यह बल छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहीं है। इस बल को राज्यों की पुलिस के साथ संवाद कायम करते हुए राज्य से नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाना है। इसके लिए इस बल बहादुर जवानों को देश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए भी लगाया जाता है। कोबरा कमांडो सीआरपीएफ के बेस्ट कमांडो माने जाते है।
सीआरपीएफ को श्रीलंका में शांति कार्यों के लिए तैनात किया गया था। उन्हें मालदीव, सोमालिया, नामीबिया, हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के एक भाग के रूप में तैनात किया गया है। हैती मिशन के तहत, उन्होंने देश में राजनीतिक स्थिरता रखने में मदद की। पूरी तरह से गठित महिला पुलिस यूनिट 2007 में लाइबेरिया मिशन के तहत तैनात की गई थी।
ये भी पढ़ें— बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री जिसे Y कैटेगरी सुरक्षा, जाने X Y Z एवं SPG सुरक्षा के बारें में
ये भी पढ़ें— Chhattisgarh Naxal Attack : जानें क्या होता है ‘U शेप एंबुश’
ये भी पढ़ें— The Tribunals Reforms Ordinance, 2021 : केन्द्र सरकार ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल को किया निरस्त
ये भी पढ़ें— Security Forces : UP में बनेंगी वर्ल्ड की लेटेस्ट बुलेटप्रूफ गाड़ी, सेना ने दिया ऑर्डर