ओमान में आयोजित हुए एशियन क्वालिफायर्स में लेजर रेडियल इवेंट के दौरान भारत की महिला नाविक 23 वर्षीय नेत्रा कुमानन ने टॉप किया है। अब ये भारत के लिये ओलम्पिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला नाविक बन गई हैं। नेत्रा कुमानन ने भारत की रम्या श्रवणन को 21 प्वाइंटस की बढ़त के साथ हराया। ये भारत के चेन्नई की निवासी है।
लेजर रेडियल एक ऐसी प्रतियोगिता होती है जिसमें नाविक एक हाथ से नौका चलाता है और वह अकेला ही होता है। नौका चालन रेस में जिस खिलाड़ी के पास सबसे कम अंक होते हैं वही विजेता घोषित किया जाता है।
नेत्रा कुमानन पहली भारतीय महिला नाविक हैं जो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, उनसे पहले भारत के लिये ओलंपिक्स में नछत्तर सिंह जोहल (2008), श्रॉफ और सुमीत पटेल (2004), एफ तारापोर और साइरस कामा (1992), केली राव (1988), ध्रुव भंडारी (1984), सोली कॉन्ट्रैक्टर और ए ए बेसिथ (1972) ओलंपिक खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें— International Women’s Day 2021 : खेल जगत की 5 महिला सितारें, जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया