current-affairs-quiz-theedusarthi
Current Affairs Quiz : 8 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
April 8, 2021
UNDP-launches-Sahi-Disha-campaign-theedusarthi
UNDP : ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएगा यूएनडीपी का ‘सही दिशा अभियान’
April 9, 2021
Show all

Kashi Vishwanath Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद की खुदाई करेगा ASI, जानें क्या मामला

Kashi-Vishwanath-mandir-varanasi-theedusarthi

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 8 अप्रैल को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक की कोर्ट के जज आशुतोष तिवारी ने विवादित ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद अयोध्या की तरह अब ज्ञानवापी मस्जिद की भी खुदाई कर ASI मंदिर पक्ष के दावे की प्रमाणिकता को परखेगी।

क्या है कोर्ट का आदेश

प्राचीन मूर्ति स्वयंभू आदि विशेश्वर पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी के अुनसार, कोर्ट ने केंद्र सरकार और उत्तर सरकार को पत्र के जरिए इस मामले में पुरातत्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम बनाकर पूरे परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है।

ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में 2 अप्रैल को बहस पूरी हुई थी। कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद फैलसा सुरक्षित किया था। कोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी, सुनील रस्तोगी और राजेन्द्र पांडेय ने पक्ष रखते हुए कहा था कि पुरातात्विक साक्ष्य के लिए ऐसा करना न्यायोचित है।

हिंदू पक्ष का दावा

ज्ञानवापी को लेकर हिन्दू पक्ष की ओर से ये दावा किया जाता है कि विवादित ढांचे के फर्श के नीचे 100 फीट ऊंचा आदि विशेश्वर का स्वयम्भू ज्योतिर्लिंग स्थपित है। यही नहीं विवादित ढांचे के दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र भी प्रदर्शित है।
इस विवादित स्थिल के भूतल में तहखाना और मस्जिद के गुम्बद के पीछे प्राचीन मंदिर की दीवार है, जिसे आज भी साफ तरीके से देखा जा सकता है। ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर विशालकाय नंदी हैं, जिसका मुख मस्जिद की ओर है। इसके अलावा मस्जिद की दीवारों पर नक्काशियों से देवी देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं। स्कंद पुराण में भी इन बातों का वर्णन है।

मौजूद ज्ञानवापी आदि विशेश्वर का मंदिर है। जिसका निर्माण राजा विक्रमादित्य द्वारा कराया गया था। उसके बाद राजा हरिश्चंद्र ने सतयुग में इसका जीर्णोद्धार कराया। मुगल बादशाह औरंगजेब के फतवे के बाद आदि विशेश्वर के मंदिर को तोड़ ज्ञानवापी मस्जिद बनाया गया था।

दूसरे पक्ष का दावा

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद (ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष) और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकीलों ने विवादित ढांचे के पुरातात्विक सर्वेक्षण कराए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। मस्जिद पक्ष की दलीलों को दरकिनार कर कोर्ट ने इस मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के आदेश दे दिए हैं।

कोर्ट में कब से है मामला

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 1991 में वाराणसी कोर्ट में मुकदमा दाखिल हुआ था। प्राचीन मूर्ति स्वयंभू लार्ड विशेश्वर की ओर से सोमनाथ व्यास,रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय बतौर वादी इसमें शामिल हैं। मुकदमा दाखिल होने के कुछ दिनों बाद ही मस्जिद कमिटी ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए प्लेसेज ऑफ वर्शिप (स्पेशल प्रॉविजन) ऐक्ट, 1991 का हवाला देकर हाईकोर्ट में चुनौती दी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 1993 में स्टे लगाकर यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया था।

2019 से शुरू हुई सुनवाई

स्टे ऑर्डर की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद साल 2019 में वाराणसी कोर्ट में फिर से इस मामले में सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के बाद वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मंजूरी दी है।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड वाराणसी कोर्ट के इस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देंगी।

ये भी पढ़ें— Ayodhya Airport : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट, जानें महत्वपूर्ण तथ्य

ये भी पढ़ें— Arch Bridge : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू कश्मीर में तैयार, जानें क्यों बनाया जाता है आर्क ब्रिज

ये भी पढ़ें— Ayodhya: करमुखा पद्धति में तैयार हो रहीं भगवान राम की नगरी अयोध्या, जानें महत्वूपर्ण तथ्य

ये भी पढ़ें— BJP Foundation Day 2021 : भाजपा स्थापना दिवस, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हर एक अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *