प्रति वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसकी परंपरा विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 के बाद 1950 से शुरु हुई। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पिछले 50 साल में मानसिक स्वास्थ्य, मातृत्व और शिशु देखभाल तथा जलवायु परिवर्तन से जुड़े महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर यह संगठन रोशनी डाल चुका है।
वर्ष 2021 का विषय/थीम है – सभी के लिए निष्पक्ष और स्वस्थ विश्व का निर्माण।
इस दिवस के जरिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस संवैधानिक सिद्धांत को भी उजागर किया जाता है कि हर व्यक्ति को बिना किसी जाति, धर्म, राजनीतिक विचाराधारा, आर्थिक या सामाजिक स्थिति का भेदभाव किए बिना अच्छा स्वास्थ्य पाने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें— Health Index 2021 : एशिया-प्रशांत वैयक्तिकृत स्वास्थ्य सूचकांक जारी, भारत 10 वें स्थान पर