FILM-CERTIFICATION-APPELLATE-TRIBUNAL-ABOLISH-theedusarthi
The Tribunals Reforms Ordinance, 2021 : केन्द्र सरकार ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल को किया निरस्त
April 8, 2021
Kashi-Vishwanath-mandir-varanasi-theedusarthi
Kashi Vishwanath Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद की खुदाई करेगा ASI, जानें क्या मामला
April 9, 2021
Show all

Current Affairs Quiz : 8 अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स क्विज

current-affairs-quiz-theedusarthi

1. किस संगठन ने मिसाइल सिस्टम के उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों को भागीदार बनाने की अनुमति दी है?

Correct! Wrong!

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को मिसाइल प्रणालियों के विकास और उत्पादन में इसके साथ काम करने की अनुमति दी है। यह घोषणा विकास-व-उत्पादन भागीदार कार्यक्रम के तहत की गई है।

2. निम्न में से किस देश ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भारत से आने वाले यात्रियों पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अस्थाई रोक लगा दी है?

Correct! Wrong!

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अडर्न ने 11 से 28 अप्रैल तक भारत से आने वाले सभी यात्रियों की एंट्री पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है। इसके अतिरिक्त अडर्न ने अपने देश के नागरिकों के भी भारत से वापस आने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी हैं।

3. आईपीएल-ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच किस मैदान पर खेला जायेगा?

Correct! Wrong!

आईपीएल-ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट कल से चेन्‍नई के चेपक स्‍टेडियम में शुरू हो रहा है। आरंभिक मैच में मौजूदा चैंपियन मुम्‍बई इंडियन्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर से होगा। आईपीएल का यह 14वां टूर्नामेंट होगा। इसके मैच छह शहरों-मुम्‍बई, चेन्‍नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, नई दिल्‍ली और कोलकाता में खेले जाएंगे। फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में होगा।

4. किस राज्य ने किराया और किरायेदारी समझौतों को विनियमित करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है?

Correct! Wrong!

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने Uttar Pradesh Regulation of Urban Premises Tenancy (second) Ordinance 2021 को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य किरायेदारी के विवादों को कम करना है क्योंकि यह एक संपत्ति को किराए पर लेने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य बनाता है। वर्तमान कानून के तहत संघर्ष समाधान के लिए कोई स्पष्ट तंत्र नहीं है। इसे जनवरी, 2021 में राज्य में प्रख्यापित और लागू किया गया था।

5. आर्थिक मामलों के नए विभाग (DEA) के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Correct! Wrong!

1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी और बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अजय सेठ को आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव तरुण बजाज को नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

6. बेंजामिन नेतन्याहू किस देश में नई सरकार बनाने जा रहे हैं?

Correct! Wrong!

इज़राइल के वर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने के लिए इज़राइल के राष्ट्रपति से एक आदेश प्राप्त हुआ। 23 मार्च को इज़राइल में चुनाव हुए थे।

7. पहला अफ्रीकी देश कौन है, जिसे भारत में बने कोविड टीके मिले है?

Correct! Wrong!

सेशल्‍स के राष्‍ट्रपति वेवेल रामकलावान के साथ भारत की सहायता से चलायी जा रही परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जरूरत के समय भारत ने अपनी पडोसी देशों की मदद की है। भारत ने सेशल्स को भी कोविड महामारी से निपटने के लिए जरूरी दवाएं और पचास हजार टीके उपलब्‍ध कराए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेशल्‍स पहला अफ्रीकी देश है जिसे भारत में बने कोविड टीके मिले हैं। भारत को इस बात की बडी प्रसन्‍नता है कि उसने सेशल्‍स की अदालत के नए भवन के निर्माण में अपना योगदान किया।

8. फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा ने निम्न में से किस देश के फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को संस्पेंड कर दिया है?

Correct! Wrong!

फुटबॉल को वैश्विक स्तर पर संचालित करने वाली संस्था फीफा ने अहम फैसला लेते हुए 07 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन(पीएफएफ) को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने यह फैसला तीसरे वर्ग के दखल के कारण लिया है। इसके अलावा फीफा ने चाड फुटबॉल एसोसिएशन को भी निलंबित करने का फैसला किया हैं। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी की वजह से 4 साल में दूसरी बार सस्पेंड किया गया।

9. निम्न में से किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को पांच वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों को दस वर्ष छूट देने की घोषणा की है?

Correct! Wrong!

राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए राज्य की सरकारी सेवाओं में आयु सीमा में बड़ी राहत दी है। सरकार ने आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की तर्ज पर आर्थिक रूप से पिछड़े पुरुष अभ्यर्थियों को सरकारी सेवाओं में नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी है, जबकि इस श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी है। गहलोत ने 2021-22 के बजट में आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों को राहत देने की घोषणा की थी।

10. टोक्यो ओलंपिक 2021 से हटने वाला पहला देश कौन है?

Correct! Wrong!

उत्तर कोरिया कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं लेगा। उत्तर कोरिया के खेल मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 25 मार्च को राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। सदस्यों का मानना था कि कोरोना महामारी के बीच खिलाडि़यों की सुरक्षा अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *