Forbes-list-2021-Mukesh-ambani-theedusarthi
Forbes List 2021 : फोर्ब्स की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर कारोबारी, जानें टॉप 10 में कौन-कौन
April 8, 2021
FILM-CERTIFICATION-APPELLATE-TRIBUNAL-ABOLISH-theedusarthi
The Tribunals Reforms Ordinance, 2021 : केन्द्र सरकार ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल को किया निरस्त
April 8, 2021

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर और ऑप्थेलमिक असिस्टेंट के पदों पर कुल 584 वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर जाकर 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर- 136
    फिशरीज में बैचलर डिग्री।
    आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)
  2. फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर- 212 इंडस्ट्रियल फिशरिज (ऑनर्स) में बीएससी डिग्री। या एक्वाकल्चर में डिग्री। आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)
  3. 3. ऑप्थेलमिक असिस्टेंट- 236 साइंस से 12वीं पास। एवं ऑप्थेलमिक असिस्टेंट का डिप्लोमा कोर्स। आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)

आवेदन फीस

  • सामान्य व ओबीसी – – 200 रुपये
  • बिहार के एससी / एसटी / ईबीसी / महिलाओं के लिए – 50 रुपये

ये भी पढ़ें— Arch Bridge : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू कश्मीर में तैयार, जानें क्यों बनाया जाता है आर्क ब्रिज

ये भी पढ़ें— Bihar : बिहार के छात्र पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई, जानें क्या हैं योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *